CareFast Carefirst private number app

CareFirst या Care Fast Private Number क्या है और इससे प्राइवेट कॉल कैसे करें?

Care Fast को अमूमन लोग Care First के नाम से भी जानते हैं आज हम इस लेख में Carefirst Private Number App पर चर्चा करने जा रहे हैं। लेख में आपको यह भी पता चलेगा की आप किस तरीके से Care Fast Private Number से प्राइवेट कॉल कर सकते हैं वह भी बिना किसी को अपना नंबर दिखाए।

दोस्तों आप इस लेख को पढ़ रहे हैं तो आपके मन में भी ख़याल आया होगा की आप भी कोई ऐसा एप प्राप्त करलें जिसकी सहायता से आप भी किसी को कॉल करें तो आपका भी नंबर उस तक न पहुंचे। दोस्तों आइये पहले ये जान लेते हैं की आखिरकार प्राइवेट नंबर होता क्या है?

प्राइवेट नंबर क्या होता है? – Care Fast, CareFirst Private Number

Private Number एक ऐसा नंबर होता है जिसके अंक आम इंसान को नहीं दिखाई देते हैं। आम तौर पर जब कोई आपको फ़ोन करता है तो उसका नंबर आपकी स्क्रीन पर आजाता है मगर प्राइवेट नंबर का प्रयोग करके यदि आपको कॉल किया गया है तो आपकी स्क्रीन पर कोई अंक नहीं दिखाई देता है।

आपके फ़ोन में ट्रूकॉलर जैसा एप होगा, ऐसे अप्प्स पर प्राइवेट नम्बरों को ब्लॉक्ड या फिर स्पैम बताया जाता है।

आपने भी कई टीवी शो या फिल्मों में देखा होगा की कुछ पात्र प्राइवेट नंबर का प्रयोग करके कॉल करते हैं जिससे उन्हें ट्रैक न किया जा सके। याद रहे आपको इन सब कामों के लिए private number का प्रयोग नहीं करना है।

Care First Private Number App की सहायता से आप आसानी से private number को प्राप्त कर सकते हैं।

कॉल करने पर नंबर न दिखने वाला अप्प

क्या आप भी ऐसे ही apps की तलाश में हैं जिसकी सहायता से कॉल करने पर नंबर न दिखे तो हम इस लेख में आपको कुछ इसी प्रकार की लिस्ट देने वाले हैं। यदि आप उन एप्स की सहायता से कॉल करते हैं तो आपका नंबर नहीं दिखता है, कई लोग ऐसा इस वजह से भी करते हैं क्योंकि वह नहीं चाहते की उनके बारे में निजी जानकारी किसी अन्य व्यक्ति के पास चली जाए। याद रहे हम इस एप को प्रयोग करने की सलाह हरगिज़ नहीं देते हैं। हम आपसे निवेदन करते हैं की आप इस एप का प्रयोग किसी गलत काम के न करें।

Care Fast या CareFirst Private Number से Call कैसे करें?

  1. सबसे पहले आपको निचे दी गयी लिंक से गूगल प्लेस्टोर से जाकर एप्प डाउनलोड करना होगा।
  2. अब आपको अपना नंबर कंट्री कोड के साथ दर्ज़ करना होगा।
  3. अब डन कर दें और आपका नंबर अब प्राइवेट नंबर में बदल जायेगा।

Private Number से कॉल करने वाले apps

  1. Call Global
  2. We Phone
  3. Call India

एप्प लिंक: https://play.google.com/store/apps/details?id=x.free.unlimited.global.call

यह भी पढ़ें: Followers Badhane Wala Apps

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *