फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं, Facebook ID kaise banaen

2 तरीकों से Facebook ID कैसे बनाएं | Facebook ID Kaise Banaen? (2024 का नया तरीका)

Facebook में ID बनाना चाहते हैं तो आप ठीक ठिकाने पर आ पहुंचें है, हम इस लेख के माध्यम से आसान भाषा में आपको बताएंगे की आप अपनी Facebook ID Kaise banaen, लेकिन उससे पहले जान लते हैं की फेसबुक है क्या? पूरी डिजिटल दुनिया में यदि किसी ने सबसे ज्यादा पकड़ बना के रखी है तो वह है मेटा। फिलहाल मेटा Facebook, Whatsapp और Instagram का स्वामित्व रखता है। दोस्तों आपको तो पता ही होगा की ये तीनों ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आज के समय में कितना ज्यादा प्रयोग किये जाते हैं।

Facebook क्या है?

Facebook एक तरह का Social Media प्लेटफॉर्म है। आज के समय में दुनिया भर में सबसे ज्यादा उपयोगकर्ता इसी सोशल मीडिया ऐप्प के हैं। फेसबुक में आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों व् परिवारजनों से जुड़ सकते हैं। उन्हें मैसेज कर सकते हैं, उनके साथ आप अपने जीवन के शानदार लम्हे साझा कर सकते हैं, तस्वीरें व् विडिओ साझा कर सकते हैं।

फेसबुक में कई ग्रुप्स और पेज होते हैं जहां से आप मनोरंजन कर सकते हैं और जानकारी भी इकठ्ठा कर सकते हैं। फेसबुक में कई लोग नए दोस्त भी बनाते हैं।

फेसबुक के बारे में यह जानकारी प्राप्त करके आपको भी अच्छा लगा? क्या आप भी facebook Account खोलना चाहते हैं? यदि हाँ तो इस लेख को अंत तक पढ़ें?

आइये अब जान लेते हैं की आप अपनी facebook id kaise banayen?

Facebook ID kaise Banaen?- फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं?

आइये अब समय आगया है की आप भी जान जाएँ की आसानी से facebook id kaise banaen?

दोस्तों facebook id को दो आसान तरीकों से बनाया जा सकता है। पहला तरीका है ईमेल से दूसरा तरीका है मोबाइल नंबर से। हम इन्हीं दो तरीकों पर बारी-बारी चर्चा करेंगे।

सबसे पहले जान लेते हैं मोबाइल नंबर से Fcebook ID kaise banaen?

1. Phone Number की सहायता से फेसबुक आईडी कैसे बनाएं?

आइये कुछ सरल स्टेप्स की सहायता से जान लेते हैं की मोबाइल नंबर से Facebook ID kaise banaye?

स्टेप 1: प्लेस्टोर से ऐप्प डाउनलोड करें।

फेसबुक को Web, IOS और Android App तीनों से चलाया जा सकता है। यदि आप अपने Laptop या फिर PC से फेसबुक ID बनाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने ब्राउज़र को खोलना होगा, आप Google Chrome का प्रयोग कर सकते हैं, इसके बाद आप facebook.com पर जाकर आगे के स्टेप्स फॉलो करें। यदि आप अपने मोबाइल फ़ोन से facebook ID banana चाहते हैं तो आपको फेसबुक का एंड्राइड ऐप्प गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर लेना है।

स्टेप 2: Create New Account पर क्लिक करें।

Screenshot 20230606 085643 Facebook

अब आपको ऐप्प पर दो ऑप्शन मिल जाएंगे लॉगिन और क्रिएट न्यू अकाउंट। लॉगिन का ऑप्शन उन लोगों के लिए है जिनकी ID पहले से ही बनी हुई है और वे मोबाइल नंबर व् पासवर्ड डालकर facebook चला सकते हैं। हालांकि आपको नई id बनानी है इसलिए आपको create a new account वाले ऑप्शन को चुनना है। फेसबुक आपको निर्देश देने लगेगा।

स्टेप 3: गेट स्टार्टेड पर जाएँ।

Screenshot 20230606 085705 Facebook

फेसबुक के निर्देश को ध्यानपूर्वक सुनें और Get Sterted बटन पर क्लिक करें।

Step 4: अब आप अपना पूरा नाम डाल दें।

Screenshot 20230606 085713 Facebook

अपना नाम और सरनेम डालें।

स्टेप 5: अपनी जन्मतिथि डालें।

Screenshot 20230606 085732 Facebook

अब आप अपनी जन्मतिथि डाल दें। आप बाद में इसे छिपा भी सकते हैं ताकि कोई भी इसे देख न सके।

स्टेप 6: अब अपना जेंडर चुनें।

Screenshot 20230606 085801 Facebook

यदि आप महिला हैं तो Female का ऑप्शन चुने। यदि आप पुरुष हैं तो Male का ऑप्शन चुनें।

स्टेप 7: अपना मोबाइल नंबर दर्ज़ करें।

Screenshot 20230606 085832 Facebook

आपको ऐसा मोबाइल नंबर चुनना है जोकि चालू हालत में हो क्योंकि फेसबुक वेरिफिकेशन कोड इसी नंबर पर भेजता है।

स्टेप 8: पासवर्ड बनाएं

Screenshot 20230606 090154 Facebook

अब आपको अपना पासवर्ड बनाना होगा। याद रहे आप मज़बूत पासवर्ड ही बनाएं वार्ना कोई आपके पासवर्ड का अंदाजा लगा सकता है। पासवर्ड में आप अक्षरों के साथ अंक और स्पेशल करैक्टर का भी इस्तेहमाल कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर – Mahehtopibaaz@420

स्टेप 9: टर्म्स और पालिसी पढ़ें

अब आप फसेबुक की टर्म्स और पालिसी को ध्यान से पढ़ लें और I Agree वाले बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 10: अब आप कन्फर्मेशन कोड डालें।

Screenshot 20230606 090911 Facebook

अब आपने जिस नंबर को दर्ज़ किया था फेसबुक ने उसी नंबर पर 5 अंकों का एक कोड भेजा होगा। उसे यहां पर दर्ज़ करके अपने नंबर को वेरिफाई करवाएं।

स्टेप 11: प्रोफाइल फोटो जोड़ें।

अब आप अपनी कोई तस्वीर लगा लें, यदि नहीं लगाना चाहते हैं तो सबसे निचे दिए गए स्किप बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ें। अब आपका Facebook Account बनकर तैयार है।

Email-ID से Facebook Account कैसे बनाएं?

EMail-ID से Facebook Account बनाने के लिए आपको ऊपर दिए गए स्टेप्स में से 1-6 तक वैसे ही फॉलो करना है। स्टेप 7 में आपको signup using email वाले ऑप्शन को चुनकर अपना ईमेल डाल देना है। अब बाकि के स्टेप्स उसी तरह से लागु होंगे। स्टेप 10 में आपको फ़ोन नंबर की जगह अब ईमेल पर वेरिफिकेशन कोड मिलेगा।

लेख का सार (Conclusion)

इस लेख में आपने देखा की आप कैसे अपने Facebook ID मोबाइल नंबर या फिर ईमेल ID से बना सकते हैं। उम्मीद है की ‘Facebook ID कैसे बनाएं’ विषय पर हमारा यह लेख आपको जानकारी देने में सक्षम हुआ होगा।

यह भी पढ़ें: Facebook Account कैसे डिलीट करें, हमेशा के लिए मिटायें?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *