बीएसएनएल, BSNL

BSNL का Mobile Recharge Plan, Balance, Validity, Data, कैसे चेक करें या निकालें? (Customer Care Number Kya hai)

आज इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं की आप किस तरह से BSNL के Plan, Balance, Validity, Data की जानकारी कैसे निकाल सकते हैं? आपको बता दें की BSNL एक भारत सरकार द्वारा संचालित टेलीकॉम कंपनी है। एयरटेल, वोडाफ़ोन आईडिया और जिओ की तरह ही यह भी काम करती है। इसकी 4G सर्विस जल्द ही चालू हो सकती है।

BSNL Ka Customer Care Number Kya Hai?

जब भी आपको किसी सहायता की आवश्यकता पड़ती है तो आप कस्टमर केयर के पास रुख करना पसंद करते हैं। सभी टेलीकॉम कंपनियां अपनी-अपनी कस्टमर केयर सुविधा को सुचारु रूप से 24 घंटे चलाते हैं।

अमूमन कस्टमर केयर की आवस्यकता आपको तब पड़ती है जब आपको कोई ऐसी जानकारी चाहिए होती है, जैसे- रिचार्ज की जानकारी, अकाउंट का स्टेटस , शिकायत दर्ज़ करना, या फिर इंटरनेट की समस्या के बारे में पूछ-ताछ करना हो।

BSNL Customer Care ka Number Kya Hai?

BSNL Mobile All India Helpline Number: 1503
Toll-Free Number: 1800-180-1503 (BSNL Customer Care ka Number)

BSNL ka Recharge Plan

BSNL सबसे सस्ते recharge plan निकालने में उस्ताद माना जाता है। आइये जानते हैं इसके कौन-कौन से प्लान्स हैं।

48 रुपये का प्लान- यह 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें 10 रुपये का वैल्यू आपके मुख्य अकाउंट मिलता है।

इसी के साथ BSNL मात्र 151 रुपये में 40 GB data 28 दिन के लिए देता है।

बीएसएनएल के अन्य रिचार्ज प्लान्स देखें: देखे

BSNL Ka Balance Check Kaise Kare?

बीएसएनएल का बैलेंस चेक करने के लिए आपको *123# डायल करना होता है। कंपनी ने SMS के माध्यम से भी बैलेंस जानने की सुविशा प्रदान कर राखी है इसके लिए आपको ‘123’ नंबर पर ‘BAL’ मैसेज करना होता है।

BSNL ka Balance Check Karne Ka Number– *123#

BSNL Ka Number Kaise Nikale?

BSNL का नंबर निकालने के लिए आपको अपने फ़ोन से *888# dial करना होता है इससे आपका काम बन जाता है। यह एक USSD code है जो क्षण भर में आपका फ़ोन नंबर निकाल कर दे देता है। अमूमन हमें नंबर निकालने की आवश्यकता तब पड़ती है जब हम उसे याद नहीं रख पाते हैं।

BSNL Ka Number Kaise Dekhe:

Step 1: सबसे पहले अपने फ़ोन का डायलपैड खोल लें।

Step 2: अब *888# Dial करें।

BSNL Ka Number Kaise Dekhen (दूसरा तरीका):

Step 1: BSNL के कस्टमर केयर अधिकारी से बात करें, इसके लिए आपको कस्टमर केयर में फ़ोन करना होगा।

Step 2: अब आप उनसे अपना नंबर जान सकते हैं।

यह भी पढ़ें: बीएसएनएल का नंबर कैसे निकाले (5 आसान तरीके)

BSNL Ka Data Kaise Check Kare?

सभी ऑपरेटर्स लिमिटेड डाटा प्रदान करते हैं। ऐसे में कभी कभी पता भी नहीं चलता की कब आपका डाटा समाप्त हो जाता है। इसीलिए लोग समय समय पर डाटा की जानकारी प्राप्त करते रहते हैं। BSNL Ka Data Check Krne के लिए आपको *124*1# डायल करना पड़ता है। आपको बता दें की यह एक यूनिक USD कोड है जिसकी सहायता से सिर्फ आपको अपने इंटरनेट डाटा के बारे में ही जानकारी मिलती है। आप BSNL के एंड्राइड एप से भी डाटा देख सकते हैं।

BSNL Ka Malik Kaun hai?

BSNL एक टेलीकॉम ऑपरेटर है जिसका मालिकाना हक़ भारत सरकार के पास है।

बीएसएनएल का फुल फॉर्म क्या है?

BSNL Ka Full Form है – Bharat Sarkar Nigam Limited

बीएसएनएल का मोबाइल नंबर कैसे निकालें?

बीएसएनएल का मोबाइल नंबर निकालने के लिए किसी दूसरे सिम कार्ड में फ़ोन करें।

BSNL में वैलिडिटी चेक करने का नंबर क्या है?

बीएसएनएल में वैलिडिटी चेक करने के लिए अपने फ़ोन के डायलपैड से *123*# USSD कोड को डायल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *