Application in hindi

Application in Hindi Format: अनुरोध व् प्रार्थना पत्र लेखन

प्रार्थना और अनुरोध पत्र लिखने की ज़रुरत हमें अक्सर पड़ती रहती है। कई ऐसे लोग हैं जो application ठीक से नहीं लिख पाते, याद रहे की जब अनुरोध पत्र ठीक तरह से लिखी होगी तभी सामने वाला व्यक्ति आपसे प्रभावित होकर सकारात्मक कदम उठाएगा। अनुरोध पत्र क्या है? इसका जवाब है, जब आप किसी विषय पर, उस विषय से सम्बंधित विभाग से जुड़े व्यक्ति या संगठन से पत्र द्वारा अनुरोध करते हैं, उस पत्र को अनुरोध पत्र/Application कहते हैं। अनुरोध पत्र को हम आवेदन पत्र और प्रार्थना पत्र भी कहते हैं।

क्यों लिखते हैं application/अनुरोध पत्र?

application का मतलब है अनुरोध पत्र, जैसा की नाम से ही पता चल रहा है की अनुरोध पत्र हम तभी लिखते हैं जब हमें किसी व्यक्ति से अपनी बात रख कर उनसे किसी विषय पर अनुरोध करना हो। 

अनुरोध पत्र एक औपचारिक पत्र की श्रेणी में आता है, इसमें हमें प्रोफ़ेशनल दिखना होता है। अनुरोध पत्र में हम औपचारिक भाषा का प्रयोग करते हैं। 

अनुरोध पत्र आप अपने प्रधानाचार्य/Principal, बैंक कर्मचारी/Bank Official, स्कूल मैनेजमेंट/School Management इत्यादि को लिखते हैं। 

Application को हिंदी में लिखने का format: (How To Write Application In Hindi)

सेवा मे,

___(यहां पर जिस अधिकारी के लिए लिख रहे हैं उसका पद या नाम, उदाहरण: प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या )

___(यहां पर संस्था का नाम , उदाहरण : चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल)

___(संस्था जिस जगह पर है उसका नाम, उदाहरण: बिंदकी, फतेहपुर)

विषय: (विषय के आगे जिस विषय पर आप application लिख रहे हैं, वह लिखें)

महोदय/महोदया, (पुरुष हैं तो महोदय का प्रयोग करें, स्त्री हैं तो महोदया का प्रयोग होगा)

(यहां पर अपना कारण लिखें, पांच से छह पंक्तियों में)

आपका विश्वासपात्र 
नाम:___ (अपना नाम लिखें) 
रोल नंबर:
कक्षा:
दिनांक: 

नीचे दी गयी तस्वीर में दिखाया गया है की किस तरह आप अपने प्रधानाचार्य को अवकाश के लिए आवेदन पत्र (Application for leave in Hindi) लिख सकते हैं। 

अवकाश के लिए प्रधानाचार्य को लिखा गया पत्र- leave Application in Hindi:

leave application in hindi, application kaise likhe, anurodh patra, prarthana patra, aupcharik patra, formal letter

सेवा मे,
श्रीमान प्रधानाचार्य 
चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल 
बिंदकी फतेहपुर

विषय: अस्वास्थ्य होने के कारण, अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र। 

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं प्रखर मिश्रा आपके विद्यालय के कक्षा 10 भाग A का छात्र हूँ , मैं कल रात से बुखार से ग्रसित हूँ, अतः विद्यालय आने में असमर्थ हूँ। 

कल चिकित्सक को जांच कराने पर पता चला की मुझे अभी दो दिनों तक घर पर आराम करना होगा।

कृपया मुझे 2 दिनों का अवकाश(19-7-20 से लेकर 21-7-20) प्रदान करें। मैं स्कूल लौटते ही  छूटी हुई पढाई दोस्तों की मदद से जल्द से जल्द पूर्ण कर लूँगा।

आपका आज्ञाकारी शिष्य 

प्रखर मिश्रा 
रोल नंबर: 05 
कक्षा: 10 
दिनांक: 19-07-20

इन बातों का रखें ख़ास ध्यान:

1. जैसा की आप तस्वीर में देख पा रहे होंगे की बाईं तरफ से एक सीध में सारी पंक्तियाँ लिखी गयी हैं, याद रहे यही लिखने का सही तरीका है। यह आवेदन पत्र को और भी खूबसूरत बना देता है और पढ़ने वाला भी इससे प्रभावित होजाता है। 

2. आवेदन पत्र हमेशा साफ़ और सुथरी हैंड राइटिंग में लिखें। 

3. शब्दों के बिच में उचित दूरी बनाये रखें इससे पढ़ने वाले को सरलता होगी, और आपका काम भी साफ़ दिखेगा। 

4. अगर किसी समस्या पर आप पत्र लिख रहे हैं तो आपकी समस्या वाज़िब होनी चाहिए। 

5. application हमेशा कम शब्दों में लिखी जाती है, आपक 3 से चार पंक्तियों में इसे लिख सकते हैं। 

कुछ और उदाहरण:

ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए प्रधानाचार्य को अनुरोध पत्र/Application in Hindi For Transfer Certificate (TC).
 

सेवा मे,

श्रीमान प्रधानाचार्य 
चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल 
बिंदकी, फतेहपुर

विषय: ट्रांसफर सर्टिफिकेट हेतु। 

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं आशु सचान इस वक़्त आपके विद्यालय के कक्षा 8 का छात्र हूँ, आपको बताना चाहता हूँ की मेरे पिता जी का कानपुर में ट्रांसफर हो गया है, हमें पूरे परिवार संग कानपुर में शिफ्ट होना पड़ेगा। इस कारणवश  मैं आगे की पढाई इस विद्यालय से जारी रखने में असमर्थ हूँ। दूसरे विद्यालय में दाखिला लेने के लिए मुझे ट्रांफर सर्टिफिकेट(TC) की आवस्यकता पड़ेगी। 

अतः कृपया मुझे ट्रांसफर सर्टिफिकेट अगले हफ्ते तक प्रदान करने की कृपा करें। मैं आपका सदैव ही ऋणी रहूंगा। 

आपका आज्ञाकारी शिष्य

आशु सचान
रोल नंबर:05  
कक्षा 8  
दिनांक: 19-07-20 

बैंक के लिए लिखा गया अनुरोध पत्र- Bank Application in Hindi

सेवा मे, 
बैंक मैनेजर 
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया(SBI)
शाखा: गोमतीनगर, लखनऊ
विषय: पासबुक प्राप्त न होने पर। 

महोदय,

सविनय निवेदन है मैं नितीश चौधरी आपके बैंक का एक उपभोक्ता हूँ, मैंने एक माह पहले आपकी शाखा से खाता खुलवाया था, मुझे बैंक द्वारा कहते की पासबुक अभी भी प्राप्त नही हुई है। 

इस वर्ष मुझे स्कॉलरशिप का फॉर्म भरना है जिसमें मुझे बैंक की पासबुक की फोटोकॉपी लगानी पड़ेगी।

अतः आपसे निवेदन है है कृपया मुझे जल्द से जल्द पासबुक प्राप्त करवाने में मदद करें, मैं सदैव ही आपका ऋणी रहूंगा। 

आपका उपभोक्ता 

नितीश चौधरी 
खाता संख्या: 78785645423542
दिनांक: 19-07-20 

(ठीक इसी प्रकार आप अपना खाता बंद करवाने के लिए (bank account close application)भी एप्लीकेशन लिख सकते है, बस आपको विषय और एप्लीकेशन की बॉडी बदलनी होगी। )

स्कूल में शिक्षण कार्य के लिए आवेदन पत्र- (Application in Hindi For Teaching Job) 

इस application में हम आपको बताएंगे की आप कैसे किसी विद्यालय में teacher job के लिए आवेदन क्र सकते हैं। 

सेवा मे,
श्रीमान प्रधानाचार्य 
एसेंट पब्लिक स्कूल 
घाटमपुर, कानपुर नगर 

विषय: टीचर जॉब के लिए आवेदन। 

महोदय

मेरा नाम आशुतोष त्रिवेदी है। मैंने कल ही अखबार में आपके विद्यालय का विज्ञापन पढ़ा जोकि शिक्षक भर्ती के लिए था। मैंने अंग्रेजी में फर्स्ट डिवीज़न से M.A पास किया है, मुझे अंग्रेजी पढ़ना काफी पसंद है। यह मेरा सौभाग्य होगा की मैं आपके विद्यालय में पढ़ा सकूं। 

मैंने अपने बारे में जानकारी और ज़रूरी दस्तावेज़ इस आवेदन पत्र के साथ लगा दिए हैं। 

अतः सब कुछ अगर आपके अनुकूल हो तो मुझे  इंटरव्यू के लिए बुलाएँ, मैं सदा आपका आभारी रहूंगा। 

एक समाजसुधारक 

आशुतोष त्रिवेदी 
ईमेल: ashutosh9876@gmail.com

(याद रहे इस application के साथ अपनी शिक्षा योग्यता के प्रामण पत्र जोड़ना न भूलें )

मामा जी की शादी के कारण दो दिनों तक विद्यालय से अवकाश(छुट्टी) प्राप्त करने हेतु अवेदन पत्र :

सेवा में 

श्रीमान कक्षा अध्यापक
चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल 
बिंदकी फतेहपुर 

विषय: अवकाश हेतु। 

मोहदय,

सविनय निवेदन है की मैं अनुराग कश्यप आपकी कक्षा का छात्र हूँ, मेरे मामा जी की शादी अगले सोमवार को है।
हम सब शादी में उपस्थित होने के लिए कल कानपुर के लिए निकलने वाले हैं।
अतः आपसे निवेदन है की मुझे पांच दिन की छुट्टी (21-07-20 से 24-07-20 तक) प्रदान करें। आपकी महान दया होगी।

आपका आज्ञाकारी शिष्य
अनुराग कश्यप
रोल नंबर: 05
कक्षा:8
दिनांक:20-07-20

ऑनलाइन कक्षा में उपस्ठित न हो पाने पर कॉलेज को अनुरोध पत्र  

सेवा में 

श्रीमान कोऑर्डिनेटर 
पी.एस.आई.टी 
कानपुर नगर 

विषय: ऑनलाइन कक्षा में उपस्थित न हो पाने पर

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं प्रशन्ना कुमार बनर्जी आपकी कक्षा का क्षात्र हूँ, अचानक से तबियत खराब हो जाने पर मैं कल की ऑनलाइन क्लास में उपस्थित न हो सका, जिसके कारण मुझे अगले ऑनलाइन टेस्ट में उपस्थिति होने के लिए रोक दिया गया है, मैं क्षमा प्रार्थी हूँ की मैं बिना पहले से सूचना किये अनुपस्थित रहा।

मैं ऐसी गलती दोबारा न दोहराने का वादा करता हूँ, मैंने अपने दोस्त प्रज्ज्वल और राहुल कुशवाहा की मदद से अपना छूटा हुआ पाठ्यक्रम पूर्ण कर लिया है, कृपया मुझे ऑनलाइन टेस्ट में बैठने की अनुमति दें। आपकी महान दया होगी। 

आपका आज्ञाकारी शिष्य 

प्रशन्न कुमार बनर्जी 
रोल नंबर: 556766678
कक्षा: बी.टेक(तीसरा साल) 

यह भी पढ़ें:
1. पत्र कैसे लिखें, पत्र के कितने प्रकार होते हैं?
2. संज्ञा की परिभाषा भेद और उदाहरण, सरल शब्दों में।
3. विशेषण की परिभाषा, भेद और उदाहरण।
4. क्रिया को सरल शब्दों में समझें।
5. विराम चिन्ह को सरल शब्दों में समझें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *